नोएडा में किसानो का जबरदस्त प्रदर्शन

गौतमबुद्धनगर 02 दिसंबर (वार्ता) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के किसानो ने सोमवार को यहां जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के तत्वावधान में हजारों की संख्या में किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित हुए। दिल्ली की ओर जाने की कोशिश कर रहे किसानो को सुरक्षा बलों ने बेरीकेडिंग लगा कर रोक दिया हालांकि कुछ स्थानो पर किसनो ने बेरीकेडिंग को ध्वस्त कर दिया और महामाया फ्लाईओवर से गुजर कर चिल्ला बॉर्डर तक पहुंच गए।

चिल्ला बॉर्डर पर किसी भी अप्रिय हालात से बचने के लिये लगभग 4000 पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे। मौके पर तनाव की स्थिति बनी रही। किसानो के प्रदर्शन के चलते ग्रेटर नोएडा व नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी जाम की स्थिति बनी रही। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुबह से ही लंबा जाम लग गया।

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस किसानों को रोक रही है जबकि उनकी समस्या का समाधान दिल्ली से ही निकलेगा। नोएडा सेक्टर 95 में दलित प्रेरणा स्थल के पास अधिकारियों के साथ बातचीत से समाधान नहीं निकलने से किसान वहीं धरने पर बैठ गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र जारी रहने के चलते किसानो को रोका जा रहा है। किसी भी अप्रिय हालात से बचाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

Next Post

बिजली कंपनियों के निजीकरण की कोई योजना नहीं-नागर

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जयपुर (वार्ता) राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बिजली कंपनियों के कार्मिकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार की बिजली कंपनियों के निजीकरण की कोई योजना नहीं है। श्री नागर सोमवार को राममंदिर […]

You May Like