डोकरबंधा में धूमधाम से श्रीमद् भागवत कथा का हो रहा आयोजन, 3 मई को कथा होगा समापन, 4 मई को विशाल भण्डारा का आयोजन
मझौली : नगर परिषद मझौली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 चुवाही डोकरबंधा के तिवारी परिवार के घर संचारित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कथा श्रवण करने श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भागवत कथा का शुभारंभ 27 अप्रैल दिन शनिवार को कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र भ्रमण कर मंदिरों में पहुंच देवी-देवताओं को आमंत्रित कर मंडप प्रवेश एवं कथा बैठकी कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
आज रविवार को प्रथम दिवस सुखदेव एवं परीक्षित जन्म कथा पाठ का वर्णन कथा व्यास आचार्य नारेन्द्र रामदास जी महाराज अयोध्या धाम के मुखारविंद से सुमधुर ध्वनि में संचारित किया गया, जहां पर कथा का रसपान कर श्रोतागण मन मुग्ध हुए। बताते चले की नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 1 निवासी तिवारी परिवार लक्ष्मी भूषण तिवारी शपथ आयुक्त, शांति भूषण तिवारी, विद्या भूषण तिवारी, राम भूषण तिवारी पत्रकार, सूर्य भूषण तिवारी आदि के द्वारा आनंद नंद श्याम सुंदर मुरली मनोहर श्री राधा गोविंद भगवान की अनंत कृपा एवं सदगुरुदेव भगवान की आत्मीय कृपा तथा पूर्वजों के कुंड प्रताप से पूर्व स्वीकृत पुण्यो के उदय से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजित कर मुख्य स्रोतों के रूप में माता-पिता मनवाती तिवारी-राम गोविंद तिवारी सेवानिवृत शिक्षक को विराजमान कर खुद क्षेत्र के लोगों के साथ भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का संचरण कथा व्यास अयोध्या धाम गुरुदेव आचार्य नारेन्द्र दास महाराज जी के मुखारविंद से सुमधुर ध्वनि में हो रहा है। आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में 29 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को कपिल देव हूती संवाद, ध्रुव चरित्र, जड़भरत चरित्र, 30 अप्रैल मंगलवार को प्रहलाद चरित, समुद्र मंथन, वामन कथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 1 मई दिन बुधवार को श्री कृष्ण बाल लीला, छप्पन भोग, गोवर्धन पूजन, 2 मई गुरुवार को महारास, रुक्मणी विवाह, 3 मई दिन शक्रवार को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा वर्णन पाठ के साथ चावित्री सम्पन्न होगी।4 मई दिन शनिवार को हवन पूजन ब्राह्मण भोज्य के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया गया है। कथा आयोजक तिवारी परिवार द्वारा कथा का रसपान कर पुण्य लाभ प्राप्त करने लोगों से अपील की गई है।