जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र में एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि विकास लोधी 29 वर्ष निवासी फासी वाले बाबा के बाजू में घमापुर चौक ने सूचना दी कि वह गढ़ा फाटक में सुधीर जैन की कपड़ों की दुकान में काम करने जाता है, पिता मनोहर सिंह लोधी 56 वर्ष ने घर के पीछे के कमरे में सिलिंग फेन में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।