प्रतिष्ठान को टापरा बोलने का मामला
मंगलवार रात शाजापुर में युवक कांग्रेस की मशाल यात्रा में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मंच से भाषण के दौरान सीएम के रिश्तेदारों के प्रतिष्ठान को टपरा कहे जाने पर उनके खिलाफ बुधवार को यादव समाज ने आजाद चौक में नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। दो दिन में पटवारी द्वारा माफी न मांगे जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।
दरअसल, जीतू पटवारी ने मशाल यात्रा के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा यह मोहन यादव जी के रिश्तेदार का घर है,ये चद्दर वाला और इसके पास में जो होटल है वो भावसार जी की है। राहुल गांधी कहते हैं दो तरह का भारत बन रहा है, नरेन्द्र मोदी का भारत दो मंजिला और एक गरीबों का भारत टापरे वाला। याद रखना कांग्रेस पार्टी गरीबों के भारत की बात करती है। नरेन्द्र मोदी ने पांच सात लोगों के हाथ में देश की चाबी दे दी।
भाषण में जिस दुकान का पटवारी ने हवाला दिया वह प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के रिश्तेदार की है,लिहाजा पटवारी की इस बात से नाराज़ होकर प्रतिष्ठान के संचालकों ने उनके ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है हमारे प्रतिष्ठान से 150 लोगों के परिवार का भरण-पोषण हो रहा है और पटवारी इसका मजाक उड़ाते हुए टपरा कह रहे हैं। इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। दो दिन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पटवारी माफी मांगे नहीं तो दो दिन के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया।