भोपाल:भारतीय रेलवे बीते कई महीनों से ट्रेनों की लेट लतीफी को लेकर यात्रियों के गुस्से का शिकार हो रहा है। लोगों को काफी तकलीफ झेलनी पड़ रही है, लेकिन फिर भी व्यवस्था सुधरती नहीं दिख रही है। इसका असर अब आम ट्रेनों की तरह ही वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी देखने को मिलना शुरू हो गया है। जहां सरकार की पलक झपकते ही मंजिल में पहुंचा देने वाली इतनी लेट हो रही है कि परेशान यात्री कल शाम घंटों इंतजार करने के बाद कमलापति स्टेशन के पटरी पर बैठ गए। भोपाल से इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
11 घंटे लेट हुई वंदे भारत एक्सप्रेस
दरअसल, भोपाल से दिल्ली जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस को सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचना था, लेकिन 11 घंटे इंतजार के बाद भी जब ट्रेन नहीं आई, तो यात्रियों का पारा चढ़ गया। इसके बाद जैसे ही ट्रेन निरस्त होने का एनाउंसमेंट होते ही नाराज लोग रेल प्रशासन के खिलाफ पटरी पर बैठ गए और अव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
17 घंटे किया गया मेंटेनेंस
बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को हजरत निजामुद्दीन से रात 10:16 बजे वापस भोपाल लौटी तो कोच नंबर C-11 की स्प्रिंग टूटी होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद 17 घंटे से रानी कमलापति स्थित यार्ड में इसका मेंटेनेंस किया गया।
जानकारी के मुताबिक, कई यात्री दूसरे ट्रेनों से चले गए और कुछ वापस आ गए। 158 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करा लिया।
वंदे भारत ट्रेन की लेट लतीफी का असर: ये कर दी निरस्त
रेलवे ने बताया कि रानी कमलापति- हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस (20171) के रानी कमलापति स्टेशन से देरी से चलने के कारण हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजामुद्दीन- रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अतिरिक्त, 26 नवंबर को रानी कमलापति से चलने वाली रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस (20171) भी निरस्त रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करें।