घटना के कारणों का खुलासा नहीं
भोपाल: बागसेवनिया इलाके में रहने वाली दसवीं कक्षा की एक छात्रा ने शनिवार को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी, जिससे घटना के कारणों का खुलास हो सके. पुलिस के मुताबिक इशिका पछेले पुत्री रामगोपाल (14) सोलह एकड़, दीक्षा नगर, बागमुंगालिया में रहती थी और दसवीं कक्षा में पढ़ती थी.
उसके पिता प्रायवेट काम करते हैं. शनिवार सुबह पिता काम पर चले गए थे, जबकि मां अपने मायके गई हुई है. दोपहर करीब ढाई बजे इशिका स्कूल से घर लौटी थी. उसने बड़े भाई से कहा कि पिताजी ने गैस सिलेंडर भरवाने का बोला था, जिसके बाद भाई सिलेंडर लेने चला गया. छोटा भाई घर के बाहर खेल रहा था, तभी इशिका ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली.
भाई और पिता के लौटने पर जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया. उसके बाद उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए परिजन एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश घरवालों को सौंप दी जाएगी.