मऊगंज, 21 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल की विवादित जमीन पर अतिक्रमण हटाने के प्रयास के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद आज स्थिति सामान्य रही। दोनों पक्षों के दस-दस लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विवाद के बाद आज वहां स्थिति सामान्य रही। धारा 163 प्रभावशील है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं हंगामे के बाद स्थिति बिगड़ने पर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस हिरासत में लिया गया और उन्हें रीवा भेजा दिया गया। वहां उन्हें सामुदायिक भवन में रखा गया है। घटना के बाद पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से दस-दस लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थिति एक धार्मिक स्थल से लगी जमीन से अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर कल शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा बाउंड्री तोड़ने और अतिक्रमण हटाने के प्रयास के दौरान दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और आगजनी हुयी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को संभाला। घटनास्थल पर मौजूद भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने धरना दिया और अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया। स्थिति बिगड़ने पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर की मौजूदगी में विधायक को हिरासत में लेकर रीवा ले जाया गया। विधायक को पुलिस विभाग के सामुदायिक भवन में अस्थायी जेल में रखा गया, जहां उन्होंने रात बितायी।