कटंगी शासकीय अस्पताल में शॉर्ट सर्किट

मीटर से निकली चिंगारी, मची अफरा- तफरी
 जबलपुर: कटंगी के शासकीय अस्पताल में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण अफरा आफरी और दहशत का माहौल निर्मित हो गया। मीटर में हुए शॉर्ट सर्किट से तेज- तेज चिंगारियां निकलने लगी थी, जिसके कारण मरीज दहशत में आ गए और अस्पताल परिसर में हडक़ंप मच गया। जानकारी के अनुसार कटंगी के शासकीय अस्पताल में लगभग 2 बजे के पास स्पार्क हुआ था जिससे मीटर के आसपास लगे तारों में चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते यह चिंगारी आतिशबाजी जैसे फूटने लगी।

जिसके कारण अस्पताल परिसर में काफी हडक़ंप मचा हुआ था।   आनन-फानन में डॉक्टर और अधिकारियों ने बिजली अधिकारियों को सूचना देकर मेन लाइट बंद करवाई तब जाकर चिंगारियां निकलना बंद हुई। गनीमत रही कि टाइम पर बिजली बंद हो गई थी जिससे किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हो पाई है। इसके अलावा 2  बजे ओपीडी बंद होने के बाद अस्पताल में ज्यादा भीड़ भी नहीं थी और कोई गंभीर मरीज भी भर्ती नहीं था।
4 घंटे बंद थी अस्पताल की बिजली
जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण मीटर में चिंगारियां निकलने से अस्पताल में लगी केबल और तार जल गई थी। जिसके कारण सुधार करने में बिजली विभाग को लगभग चार घंटे का समय लग गया।  जिसके चलते पूरे 4 घंटे तक अस्पताल परिसर में बिजली बंद थी।
इनका कहना है
वोल्टेज ज्यादा होने के कारण मीटर के पास स्पार्क हो गया था,जिससे चिंगारियां निकली थी। अस्पताल में ज्यादा भीड़ नहीं थी,किसी प्रकार की कोई हानि भी नहीं हुई है। जल्द ही सुधार कार्य करके बिजली सुचारू रूप से चालू हो गई थी।
डॉ संजय मिश्रा,सीएमएचओ

Next Post

खुली नालियां मार रही बदबू दुर्घटना का खतरा बढ़ा

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला नगर परिषद सरई का, रहवासी परेशान सरई :खुली नालियों के कारण हादसों का खतरा बना रहता है। इन नालियों को ऊपर से कवर करना होगा। ताकि हादसों के साथ इनमें डाले जाना वाला कचरा भी रुक […]

You May Like