विजयपुर के गोहटा में शांति बनाए रखने कलेक्टर-एसपी ने सर्वसमाज से की चर्चा

श्योपुर: विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम गोहटा पहुंचे कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा सर्व समाज से एक साथ बैठाकर चर्चा की गई तथा संतुष्टिपूर्ण समाधान कराया गया। इस अवसर पर एसडीओपी राधवेन्द्र सिंह तोमर, तहसीलदार मनीषा मिश्रा, नायब तहसीलदार नरेन्द्र जैन, थाना प्रभारी विजयपुर पप्पू यादव सहित अन्य अधिकारी एवं सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप रावत उपस्थित थे। सर्व समाज को एक साथ बैठाकर चर्चा की गई तथा सामाजिक सद्भाव बनाये रखने की समझाइश दी गई, ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में आज तक सामाजिक स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही हुई। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सभी के द्वारा स्वतंत्रतापूर्वक मतदान किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि गांव के बुजुर्ग लोग आपसी सामंजस्य बनाये रखे। गांव में 91 प्रतिशत मतदान हुआ है, पिछले विधानसभा चुनाव में भी इतना ही मतदान संपन्न हुआ था।
गांव हमारी संस्कृति, परम्परा के संवाहक
कलेक्टर ने कहा कि गांव हमारी संस्कृति, परम्पराओं, रीति रिवाजो के संवाहक है। सभी समाजों का दायित्व है कि प्रेम और भाईचारा बना रहें, जैसा कि ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में कभी सामाजिक विवाद नही हुआ, इस परम्परा को बनाये रखे तथा समाज के बुजुर्ग अपने-अपने समाज के युवाओं पर नियंत्रण रखें। किसी को कोई परेशानी हो तत्काल एसडीओपी और तहसीलदार को बताये।कानून सर्वोपरी है, समस्या होने पर पुलिस को सूचित करें, तत्काल उचित कार्यवाही की जायेगी। कानून एवं सुरक्षा की स्थिति बनी रहें, इसके लिए सभी समाज के बुजुर्ग आगे आये और अपना दायित्व निभायें।
सदभाव समन्वय समिति का गठन
कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा सुझाये गये नामों को शामिल करते हुए सदभाव समन्वय समिति का गठन किया गया, इस समिति में धारा सिंह जाटव, सियाराम जाटव, रोशन जाटव, बिडंल जाटव, रामनिवास पंडित, कंमोदी रावत पटेल, मुंशी मेहते, रामजी पटेल, अमर सिंह मेहते को शामिल किया गया। समिति को जिम्मेदारी दी गई कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई विवाद सामने आने पर समिति में शामिल लोग मिल बैठकर बात करेंगे तथा ग्राम स्तर पर उसका निराकरण करेंगे। इसके अलावा एसडीओपी एवं तहसीलदार को अवगत करायेगे। समिति को गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी सौपी गई है।

Next Post

घाटीगांव में शराब की दुकान पर लूट, सेल्समैन को गोली मारी, 40,000 की लूट

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: भितरवार अनुभाग के घाटीगांव थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। तीन अज्ञात आरोपियों ने शराब की दुकान पर रखे गल्ले में से लगभग 40,000 रूपए […]

You May Like