सिनर ने फ्रिट्ज को हराकर जीता एटीपी फाइनल्स का खिताब

ट्यूरिन (इटली) 18 नवंबर (वार्ता) इटली के टेनिस स्टार जैनिक सिनर ने सोमवार को अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर एटीपी फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया। सिनर का एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के रूप में घरेलू धरती पर यह पहला खिताब है।

 

आज यहां खेले गये मुकाबले में जैनिक सिनर ने टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 6-4 से हराया। यह एक सत्र का उनका आठवां खिताब हैं। इस जीत के साथ वे एटीपी रैंकिंग के इतिहास में वर्ल्ड नंबर वन बनने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बन गए। सिनर को खिताब जीतने पर पुरस्कार स्वरूप 41 करोड़ 35 लाख रुपये प्राप्त हुए है।

 

मैच के बाद सिनर ने कहा, “मुझे वास्तव में लगता है कि अभी भी सुधार की कमी है। आज मैंने कई बार बहुत, बहुत अच्छी सर्विस की, जो पूरे टूर्नामेंट में ऐसा नहीं था। अभी भी कुछ शॉट और पॉइंट हैं जिन्हें मैं कभी-कभी बेहतर बना सकता हूं, लेकिन वे छोटी-छोटी बारीकियां हैं।”

 

उन्होंने, “मैं इससे बहुत खुश हूं क्योंकि यह एक अविश्वसनीय सीज़न को समाप्त करने का एक बहुत अच्छा तरीका है। बहुत सारी जीतें, बहुत सारे खिताब।”

Next Post

श्रीलंका के नये मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलंबो 18 नवंबर (वार्ता) श्रीलंका के नये मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह सोमवार को होने जा रहा है।   राष्ट्रपति के मीडिया प्रभाग (पीएमडी) के मुताबिक राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे। इसके साथ ही […]

You May Like