समय सीमा में काम पूरे कारण के निर्देश
प्रबंध संचालक ने किया साप्ताहिक निरीक्षण
इंदौर. आज मेट्रो रेल के सुपर कॉरीडोर-02 से मालवीय नगर चौराहे तक स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का प्रबंध संचालक ने साप्ताहिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी निर्माण एजेंसियों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए.
मेट्रो रेल के प्रबंध संचालक कृष्ण चैतन्य ने सुपर प्रायोरिटी कॉरीडोर पर मेट्रो रेल की शुरुआत करने संबधी जानकारी ली. मेट्रो रेल का गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक दिसंबर में शुरू करने का तय किया गया है. इसके मानक एवं सुरक्षित जन परिवहन के रूप में स्थापित होने के मेट्रो परियोजना के सीएमआरएस जाँच की और तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद चैतन्य ने सुपर कॉरीडोर 02 स्टेशन से लेकर मालवीय नगर चौराहा स्टेशन (रेडिसन स्म्ेयर) तक 11 मेट्रो स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का मौका निरीक्षण किया. तत्पश्चात अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक में सभी काम समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए. बैठक में वरिष्ठ अधिकारीगण शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), रणवीर सिंह राजपूत महाप्रबंधक (सिविल एलिवेटेड), अजय कुमार महाप्रबंधक (सिविल अन्डरग्राउन्ड), राजीव कुमार गोयल, महाप्रबंधक (एडमिन) के साथ जनरल कंसल्टेंट, मेट्रो निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल थे.