रातभर चली गुंडे-बदमाशों की धरपक़ड़

कॉम्बिंग गश्त में पकड़े गए 255 वारंटी

जबलपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल मेें पुलिस ने रातभर कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान कई वर्षों से फरार मामलों के 255 वारंटी , जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते 3 आरोपी पकड़े गये।  अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश देते हुये 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर 109 लीटर कच्ची, 160 पाव देशी, विदेशी शराब जप्त की। इसके अलावा आधा दर्जन बदमाशों को धारदार हथियारों व फायर आम्र्स के साथ पकड़ा।  विदित हो कि पुलिस अधीक्षक   आदित्य प्रताप सिंह  द्वारा लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने एवं मतदाता भय मुक्त होकर मतदान कराने गुंडे बदमाशों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम मेंं रात्रि 12 बजे से  सुबह 5 बजे तक शहर एवं देहात थानों की पुलिस ने कॉम्बिग गश्त की।
हर थाने से बनी 2 से 3 टीमें
कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।
तड़ीपार बहादुर, संजय को दबोचा
वहीं थाना गोहलपुर की टीम के द्वारा संजीव उर्फ संजय उर्फ आशीष केसरवानी 46 वर्ष निवासी बधैया मोहल्ला एवं थाना चरगवां की टीम के द्वारा बहादुर पटेल 33 वर्ष निवासी ग्राम मेहगवां, थाना पाटन की टीम द्वारा  चीकू उर्फ अतीक 30 वर्ष निवासी सिविल लाईन पाटन को जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया।

Next Post

जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम से होगी पैनी निगरानी

Thu Apr 11 , 2024
ईव्हीएम परिवहन में इस्तेमाल 771 वाहनों पर लगेगा जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम जबलपुर:लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में इस्तेमाल किये जाने वाले प्रत्येक वाहन पर जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रेकिंगसिस्टम लगाया जायेगा। इन वाहनों में मतदान दलों एवं सेक्टर अधिकारियों […]

You May Like