बैढ़न क्षेत्र के कबाड़ी बच्चों को सिखा रहे चोरी का तरीका

घरों के ताले तोड़ रहे बच्चे, साइकिल-बाइक चोरी का पुलिस नहीं कर पाई खुलासा

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 16 नवम्बर। एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन पर पुलिस टीम ने निवास चौकी क्षेत्र में संचालित दो कबाड़ियों के गोदाम पर छापा डालकर नजदीकी औद्योगिक कंपनियों से चोरी गए बेश कीमती सामान बरामद किया।

कोतवाली पुलिस सिर्फ एक कबाड़ी के खिलाफ कार्यवाही छोड़ दे तो अभी तक कोतवाली क्षेत्र में संचालित आधा दर्जन कबाड़ियों पर कोई कार्यवाही नहीं होना पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जबकि बलियरी और माजन मोड़ में संचालित कबाड़ियों के गोदामों में कारवाई होती है तो कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। लेकिन पुलिस अभी तक इन कबाड़ गोदामों की जांच क्यों नहीं कि यह चर्चा का विषय बना हैं। गौरतलब है कि घुमंतू बच्चे कबाड़ी के यहां नल की टोटियां, लोहे का सामान, निर्माणाधीन घरों में सरिया आदि चोरी करके कबाड़ी के पास पहुंच रहे हैं। कबाड़ियों के गोदाम में कबाड़ लेकर चोर सहित नाबालिक बच्चे पहुंच रहे हैं। लेकिन पुलिस अनजान बनी हुई है। फोटो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि कई नाबालिक बच्चे कबाड़ी के गोदाम में सामान बेचने पहुंचे हैं। यह बच्चे कबाड़ कहां से ला रहे इससे कबाड़ी को कोई लेना-देना नहीं। कबाड़ी को अपने कबाड़ से मतलब है कबाड़ दो पैसे लो और अगली बार अधिक से अधिक कबाड़ लेकर आना ताकि ज्यादा पैसे ले जा सको। बताया जा रहा है कि नाबालिक अब ताले भी तोड़ने लगे हैं। वहीं बाइक और साइकिल की चोरियों में शामिल हो गए हैं। पुलिस ने पिछले एक साल में चोरी के मामले में कई नाबालिको को पकड़ा है। दरअसल कबाड़ियों के पास चोरी के सामान आसानी से खप जाते हैं। इसलिए नशे के लिए घुमंतू बच्चे घरों में चोरियां करते हैं। शहर में ऐसे कई कबाड़ियों की दुकानें हैं। जिनमें कई चोरी का सामान खरीदते हैं। पुलिस चोरी के मामले में आरोपियों को तो पकड़ती है, लेकिन कबाड़ियों को गिरफ्तार नहीं करती।

Next Post

एनसीएल सिंगरौली में हुए घोटाले की शिकायत पीएमओ से

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बम्ब कैलोरी मीटर की खरीदी में रचा गया षडयंत्र, एनसीएल के सामग्री खरीदी प्रबंधन प्रभारी ने रची साजिश नवभारत न्यूज सिंगरौली 16 नवम्बर। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल सिंगरौली मैं विगत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में […]

You May Like