पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस ने मां और भाइयों को किया गिरफ्तार
भोपाल, 16 नवंबर. बैरागढ़ इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की मां और उसके दो भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने रस्सी से गला दबाने की बात स्वीकार कर ली. उसके पहले उनका कहना था कि सोते समय बेहोश होने से अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने बताया कि अंशुल यादव पुत्र शिवराम यादव (22) मूलत: शमशाबाद जिला विदिशा का रहने वाला था. उसके पिता गांव में रहते हैं और मिस्त्री का काम करते हैं. अंशुल अपनी मां अनीता यादव और दो भाइयों अमन यादव और कुलदीप यादव के साथ इंद्रानगर बैरागढ़ में रहता था. तीनों भाई प्रायवेट काम करते हैं और नशे के आदी हैं. बीती 9 नवंबर की रात को भी तीनों ने शराब पी थी. उसके बाद अंशुल बाजार गया और चिकन लेकर घर आ गया. वह घर में चिकन बनाने की जिद कर रहा था, लेकिन मां और उसके भाई इसका विरोध कर रहे थे. इसको लेकर तीनों भाइयों के बीच विवाद हो गया. झगड़ा बढऩे पर अमन और कुलदीप ने मारपीट करते हुए रस्सी से अंशुल का गला कस दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत बताया देर रात परिजन अंशुल को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजन को सौंप दी. पुलिस पूछताछ के दौरान भाइयों ने गुमराह करते हुए बताया कि सोते समय बेहोश होने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत बताया. मां को इस घटना की पूरी जानकारी थी, लेकिन उसने भी चुप्पी साधे रखी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अंशुल की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है. उसके बाद पुलिस ने जब तीनों को हिरासतम में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने गला घोंटने की बात स्वीकार कर ली. आरोपी मां और भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है.