* पुलिस चौकी मड़वास अंतर्गत हल्दी मोड़ नीरज ढाबा के समीप हुई दुर्घटना
नवभारत न्यूज
मड़वास 11 सितम्बर। पुलिस चौकी मड़वास अंतर्गत हल्दी मोड़ नीरज ढाबा के समीप आज सुबह तेज रफ्तार में जा रही एक बस अचानक बोलेरो के सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब दर्जन भर यात्री चोटिल हो गये, जिनको पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह आज भी कैपिटल बस क्रमांक एमपी 18 पी 3251 सीधी से सवारी लेकर सुबह 6:25 बजे शहडोल के लिये रवाना हुई थी। 35 किलोमीटर दूर हल्दी मोड नीरज ढाबा के समीप मड़वास तरफ से आ रहे बोलेरो को साइड देने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया है कि हादसे के बाद बस में करीब 15 सवारी मौजूद थे। जिनमें एक दर्जन सवारियों को हल्की चोंटे आईं। बस में सवार अनिल गौतम भी रोजाना की तरह बस से मड़वास जा रहे थे, हादसे में उनके सिर में चोंटे आई हैं। बस में मौजूद सवारियों के अनुसार हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी। चालक द्वारा तेज रफ्तार में बस को मोडऩे का प्रयास किया, उसी दौरान सडक़ के किनारे डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई। सडक़ के किनारे डिवाइडर होने से यात्रियों को ज्यादा चोंटे नहीं आई। बस कंडक्टर द्वारा नजदीकी यातायात सहायता केन्द्र टिकरी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह को हादसे की खबर दी गई। सूचना पाते ही सहायता केन्द्र प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल यात्री अपने गंतव्य के लिये रवाना हुये।
*०००००००००००००