धन शोधन के मामले अब बन गए ड्रामा : ‘आप’

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप)ने विधायक अमानतुल्लाह खान को ज़मानत मिलने के बाद गुरुवार को कहा कि धन शोधन के मामले अब ड्रामा बन गए हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सिर्फ हथियार है जिसे केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है।

‘आप’के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने श्री खान को अदालत से आज जमानत मिलने पर कहा,“मनी लॉन्ड्रिंग मामले ड्रामा बन गये हैं और भाजपा का एक हथियार है। जिसे भी फंसाना हो या जेल में डालना हो, ये लोग सोचते हैं कि उस पर पीएमएलए लगा दो और जेल में डाल दो, क्योंकि उसमें जल्दी जमानत नहीं होगी। हमारी लड़ाई की बदौलत एक बात यह हुई कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जमानत के बाद देश में एक रास्ता बन गया कि अब किसी भी आदमी को जबरन झूठे केस में ज्यादा देर तक जेल में नहीं रखा जा सकता।”

श्री सिंह ने कहा कि श्री खान के मामले में भी यही हुआ। उनके खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं था। उन्हें पहले भी निचली अदालत से जमानत मिल चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद वर्ष 2016 के एक मामले में झूठा केस बनाकर उन्हें जेल भेजा गया।

उन्होंने कहा,“ अगर आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आंख की इतनी बड़ी किरकिरी बन गई है, तो वह हमारी पार्टी के लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दें, लेकिन देश का समय और पैसा बर्बाद न करें। इन जांच एजेंसियों को प्रधानमंत्री ने ड्रामा बना दिया है। लोग इन पर हंसते हैं।” श्री सिंह ने कहा कि अब प्रवर्तन निदेशालय( ईडी )कहीं जाती है तो लोग कहते हैं, बंदर आ गए। घर में आकर उछल-कूद करते हैं और चले जाते हैं। इसकी कोई हैसियत नहीं बची है। ईडी एक कॉमेडी सर्कस का गिरोह बन गया है।

Next Post

बच्चों को ऊर्जा बचत की सीख और संस्कार बचपन से ही दें:पटेल

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 14 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को ऊर्जा बचत की सीख और संस्कार बचपन से ही दिया जाए। […]

You May Like