भोपाल (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने राज्य की मोहन यादव सरकार को आज निशाने पर लेते हुए कहा कि यह सरकार “दिल्ली दरबार” की “हां में हां” मिलाने में लगी है।श्री सिंघार ने राज्य सरकार के “विकसित मध्यप्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट 2047” के लक्ष्य के संदर्भ में कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “बीजेपी में नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमले को आगे बढ़ाने की मजबूरी है। कोई भी नेता यह नहीं सोचता कि क्या पीएम की हवाबाजी को जमीन पर सच करना संभव होगा। विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश का स्लोगन अच्छा है, पर जिस हालात में देश और मध्यप्रदेश है, क्या ये मुमकिन है?”
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कर्ज लिए जाने, बेरोजगारी बढ़ने और अन्य मुद्दों का जिक्र करते हुए लिखा है, “इसके बावजूद विकसित मध्यप्रदेश का झूठा सपना दिखाने का क्या मतलब? मोहन बाबू दिल्ली दरबार की हां में हां मिलाने से पहले जरा मप्र की हालत देख लें, फिर झूठे सपने दिखाइए।”