थानों में पूछताछ के नाम पर खुलेआम हो रही है अवैध वसूली
शाजापुर: इन दिनों शाजापुर पुलिस संदिग्ध मानकर लोगों को पकड़ती है, पूछताछ के नाम पर घंटों थाने पर बैठाती है और फिर पैसे लेकर छोड़ देती है. ऐसे कई मामले इन दिनों देखने को मिले हैं, जहां पुलिस ने पूछताछ के नाम पर लोगों को पकड़ा और बाद में पैसे लेकर छोड़ दिया. इसके उलट हाईवे पर उकावता चौकी ने तो दीपावली पर कमाई का लकी ड्रॉ अपने नाम कर लिया है. सात दिन पहले उकावता चौकी ने एक डोडा चूरा गाड़ी पकड़ी थी, जिसमें पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा था, लेकिन एक व्यक्ति को 25 लाख रुपए लेकर छोड़ दिया और दूसरे को आरोपी बनाकर अपनी पीठ थपथपा ली.
गौरतलब है कि सुनेरा थानांतर्गत उकावता चौकी हाईवे पर अवैध वसूली के लिए तो कुख्यात है ही. वाहन चैकिंग के दौरान डोडा चूरा का वाहन मिलने से उकावता पुलिस ने उसे पकड़ा, जिसमें दो लोग थे. एक आदमी को 25 लाख रुपए लेकर छोड़ दिया और दूसरे आदमी पर प्रकरण दर्ज कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह खबर शत-प्रतिशत सही है. जिसे कई पुलिसकर्मी भी दबी जुबान में स्वीकार रहे हैं. इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारी मौन हैं. हालांकि मामले की जांच सुनेरा थाना प्रभारी कर रहे हैं. लेकिन वे भी एक आदमी की ही गिरफ्तारी की पुष्टि कर रहे हैं. लेकिन उकावता चौकी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सात दिन पहले जो डोडा चूरा पकड़ा गया था, उसमें दो आरोपी थे, लेकिन एक को 25 लाख की मोटी रकम लेकर छोड़ दिया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया.
उकावता चौकी क्षेत्र में रात को होती है अवैध वसूली
हाईवे पर बनी उकावता चौकी संदिग्ध वाहनों की जांच के नाम पर इन दिनों अवैध वसूली का केंद्र बना हुआ है. इस अवैध वसूली को लेकर पिछले दिनों पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए थे, लेकिन मामला दबा दिया गया था. रात होते ही बेरिकेड लगाकर वाहनों से अवैध वसूली ने उकावता चौकी को कुख्यात कर दिया है. कुछ दिन पहले सुनेरा थाने के बाहर भी अवैध वसूली को लेकर उज्जैन डीआईजी ने कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था. उसके बाद कुछ दिन तक वसूली बंद रही और अब उकावता चौकी में खुलेआम वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है.
डोडा चूरा के आरोपी को छोडऩे के मामले में मौन हैं वरिष्ठ
करीब आठ दिन पहले उकावता चौकी में डोडा चूरा के आरोपी को छोडऩे के एवज में 25 लाख की राशि वसूली गई थी. इस संबंध में पुलिस महकमा मौन हैं. लेकिन वास्तविकता यह है कि उकावता चौकी में खुलेआम अवैध वसूली और वाहन चैकिंग के नाम पर सेटिंग चल रही है, लेकिन आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. एक तरफ मुख्यमंत्री नशे पर लगाम लगाने की बात करते हैं, लेकिन उनकी ही पुलिस नशे के कारोबारियों को पैसे लेकर छोडऩे में लगी हुई है.
इनका कहना है
मामले की जांच की जा रही है. डोडा चूरा के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. – गोपाल निंगवाल, थाना प्रभारी, सुनेरा
डोडा चूरा के मामले में एक ही आरोपी को पकड़ा गया था. किसी भी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं हुआ है. विवेचना सुनेरा थाना प्रभारी कर रहे हैं.
– अरविंद तोमर, उकावता चौकी प्रभारी