भारत के जवानों संग इजरायल, अमेरिका और फ्रांस के दिग्गज करेंगे गंगा आरती

प्रयागराज,13 नवंबर (वार्ता) दुनिया के सबसे बड़े अध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाकुंभ में सेना के बड़े अधिकारी संग इजरायल, अमेरिका और फ्रांस के दिग्गज गंगा आरती करेंगे।

केन्द्र और प्रदेश सरकार दुनिया के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ की नव्यता, दिव्यता और भव्यता का एहसास कराने को लेकर कृतसंकल्पित है। महाकुंभ के दौरान पहली बार इजरायल, अमेरिका और फ्रांस समेत तमाम देशों के दिग्गज गंगा आरती में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। महाकुंभ मेला आगामी 13 जनवरी से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलेगा।

हरिहर गंगा आरती समिति रामघाट (प्रयागराज) के अध्यक्ष सुरेश चन्द्रा ने बताया कि काशी के तर्ज पर प्रयागराज में वर्ष 1997 में गंगा आरती की शुरुआत की गई, जिसके बाद से लेकर आज तक यह क्रम अनवरत जारी है। इसी के तहत, महाकुंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही देश के कोने-कोने से आ रहे विशिष्ट संतों का सम्मान करने की योजना बनाई गई है। भारत के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों के संतों का एक साथ महाकुंभ के महा आयोजन में शामिल होना अविस्मरणीय होगा।

उन्होंने बताया कि भारत के सबसे बड़े राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ के प्रति विश्व के ताकतवर देशों के लोगों में क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के जवानों के साथ इजरायल, अमेरिका, फ्रांस, वियतनाम, इटली, कनाडा और म्यांमार के नामी लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने भारत आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी विदेशी मेहमान यहां की प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। उनके साथ भारतीय सेना के बड़े अधिकारी भी रहेंगे।

Next Post

झांसी: मकान में बड़ी मात्रा में रखे पटाखों में विस्फोट, मचा हडकंप

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झांसी 13 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में आज दोपहर जबरदस्त विस्फोट की आवाज से हडकंप मच गया। यह धमाका एक मकान में बड़ी मात्रा में रखे पटाखों में विस्फोट के कारण हुआ। […]

You May Like