तिलक नगर पुलिस ने 57 लीटर अवैध शराब के साथ कार पकड़ी
इंदौर. तिलक नगर पुलिस ने देवास से कम मात्रा में इंदौर में अधिक कीमत पर बैचने के लिए जाए गई अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 पेटी अंग्रेजी शराब की 57 लीटर शराब के साथ एक कार भी जब्त की है. पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
तिलक नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर नगर निमग पानी की टंकी स्कीम नंबर 140 के पास से आरोपीगण देवेन्द पिता दिलीप सिंह सैंधव उम्र 30 साल निवासी पटेल मोहल्ला चापड़ा थाना बागली जिला देवास के साथ धर्मेन्द्र पिता कैलाश सैंधव उम्र 31 साल निवासी नेमावर रोड बड़ के पास चापड़ा जिला देवास के कब्जे से कुल 76 बोटल अंग्रेजी शराब जिसकी कुल कीमत करीबन 85 हजार रुपए बताई जा रही है जब्त की है. दोनों आरोपी एक वेगनर कार में उक्त शराब देवास कम कीमत पर लाकर इंदौर में ज्यादा कीमत पर बैचने के लिए अवैध रूप से लेकर आ रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.