धनखड़ ने दिलाई राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

नई दिल्ली 10 अप्रैल (वार्ता) उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के 10 नवनिर्वाचित सदस्यों को बुधवार को सदस्यता की शपथ दिलाई।

श्री धनखड़ ने संसद भवन परिसर में अपने कक्ष में इन सदस्यों को शपथ दिलाई।शपथ लेने वाले सदस्यों में मयंक भाई जयदेव भाई नायक, नारायणसा के भानदागे,मिलिंद मुरली देवड़ा,अजीत माधवराव गोपचाडे,रेणुका चौधरी, अमरपाल मौर्य,संजय सेठ, रामजीलाल सुमन,सागरिका घोष और ममता ठाकुर शामिल हैं।

Next Post

बैतूल में 07 मई को होगा मतदान. 

Wed Apr 10 , 2024
– गुरुवार को जारी होगी अधिसूचना.   भोपाल. 10 अप्रैल.  मध्य प्रदेश के बैतूल में अब 7 मई को लोकसभा चुनाव होंगे। दरअसल यहां 26 अप्रैल को चुनाव होने थे, लेकिन यहां से चुनाव लड़ रहे BSP प्रत्याशी की मृत्यु हो गई थी। जिसके कारण चुनाव टालने पड़े थे और […]

You May Like