केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के हेलिकॉप्टर की आपात लेंडिंग

चमोली, 24 मई (वार्ता) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में शुक्रवार को यात्रियों को लेकर आ रहे हेलिकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपात स्थिति में उतार लिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम आ रहे केस्ट्रेल एविएशन कंपनी के हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आ जाने के कारण इसे आपात स्थिति में उतार लिया गया। हेलिकॉप्टर में पायलट कल्पेश समेत छह यात्री सवार थे और वे सभी सुरक्षित हैं। ह धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

Next Post

एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रचार एक जून तक प्रतिबंधित

Fri May 24 , 2024
भोपाल, 24 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के कारण एक जून तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसके परिणाम का प्रकाशन प्रतिबंधित है। श्री राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग […]

You May Like