पनडुब्बी ‘आईएनएस वेला’ कोलंबो बंदरगाह पर पहुंची

कोलंबो, 10 नवंबर (वार्ता) भारतीय नौसेना की पनडुब्बी आईएनएस वेला श्रीलंकाई नौसेनाओं के साथ सौहार्द को मजबूत करने के लिए औपचारिक यात्रा पर रविवार को कोलंबो बंदरगाह पर पहुंची।

श्रीलंका की नौसेना ने एक बयान में कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने नौसेना की परंपराओं के अनुसार पनडुब्बी का स्वागत किया। कोलंबो में पनडुब्बी के ठहरने के दौरान, भारतीय नौसेना के चालक दल के दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सौहार्द को मजबूत करने के लिए श्रीलंका द्वारा आयोजित गतिविधियों में भाग लेने की उम्मीद है। इसके साथ ही, श्रीलंकाई नौसेना के कर्मियों से भारतीय पनडुब्बी का दौरा करने और इसकी परिचालन विशेषताओं पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है। इसके अलावा, पनडुब्बी के चालक दल के सदस्यों से श्रीलंका के कुछ पर्यटक आकर्षणों का भी पता लगाने की उम्मीद है।

आधिकारिक यात्रा के समापन के बाद आईएनएस वेला 13 नवंबर को श्रीलंका से रवाना होगी। इस बीच, कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में आईएनएस वेला की यात्रा को एक ऑपरेशनल टर्न अराउंड (ओटीआर) करार दिया है, जहां पनडुब्बी प्रावधानों की भरपाई करेगी। इसमें कहा गया है कि भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक जहाज तथा पनडुब्बियां श्रीलंका में नियमित रूप से बंदरगाह पर आती रही हैं। आईएनएस वेला 67.5 मीटर लंबी पनडुब्बी है, जिसका जलमग्न विस्थापन 1,775 टन है और इसमें 53 चालक दल हैं, जिसकी कमान कमांडर कपिल कुमार के पास है। इसे 25 नवंबर, 2021 को चालू किया गया था। यह भारतीय नौसेना के लिए छह कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों के पहले बैच की चौथी पनडुब्बी है।

Next Post

श्री सनातन धर्म मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का तृतीय दिवस

Sun Nov 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *मनुष्य जीवन में सत्संग करना परम आवश्यक* ग्वालियर। श्री सनातन धर्म मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस कथा व्यास सतीश कौशिक ने आज सती प्रसंग, ध्रुव चरित्र, अजामिल की कथा एवं प्रह्लाद की कथा, […]

You May Like

मनोरंजन