पुलिस कंट्रोल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 

भोपाल, 10 नवंबर. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही आटो चालकों के लिए पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ढाई सौ से ज्यादा कर्मचारियों और आटो चालकों ने नि:शुल्क अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. ट्रैफिक डीसीपी संजय सिंह ने बताया कि यातायात के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी लगातार ड्यूटी में उपस्थित रहते हैं. व्यस्तता के कारण उन्हें अपने स्वास्थ्य से कई अवसरों पर समझौता करना पड़ता है. इसी प्रकार शहर के आटो चालकों की भी बड़ी संख्या ऐसी है, जो अपने व्यवसाय के कारण स्वास्थ के प्रति सचेत नहीं रहते हैं. इसके चलते उन्हें आंखों, स्वांस, बीपी और सुगर समेत कई प्रकार की बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है. इसके चलते पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में रविवार को पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से सभाकक्ष में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सेवा सदन नेत्रालय ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस कर्मचारियों और आटो चालकों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह रघुवंशी से साथ यातायात के अन्य अधिकारी तथा सेवा सदन हॉस्पिटल से सुरेश, डॉ. भकतानी, नीलेश के साथ ही उनकी सहयोगी टीम उपस्थित रही. डीसीपी सिंह ने बताया कि भविष्य में बस, ट्रक तथा अन्य कामर्शियल वाहनों के चालकों के लिये इसी प्रकार का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हलालपुरा, लालघाटी क्षेत्र में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.

Next Post

ट्रेन से गिरने पर दो युवकों की मौत

Sun Nov 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह. जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत करैया भदौली के पास चलती ट्रेन से दो युवक गिर जाने पर उनकी घटनास्थल पर दुखद मौत होने की बात सामने आ रही है. मौके पर हिंडोरिया थाना […]

You May Like