नेहरू नगर के रिक्त 36 भूखंडो के आवंटियों को दी गई नोटिस

30 दिवस में देना होगा उत्तर

नवभारत न्यूज

रीवा, 7 नवम्बर, नेहरू नगर में स्थित रिक्त 36 भूखण्ड में किसी तरह का निर्माण कार्य नही कराया गया, सभी भूखण्ड खाली पड़े है. नगर निगम ने आवंटियो को नोटिस जारी कर 30 दिवस के अंदर जवाब मांगा है.

पूर्व नगर सुधार न्यास रीवा द्वारा योजना क्र.8 नेहरू नगर रीवा में भूखंडों का निर्माण किया गया है, जो नगर पालिक निगम रीवा के स्वामित्व के हैं. इस योजना में आवासीय भूखंड 30 वर्षीय लीज पर आवंटित किये गये हैं. अनेक भूखंड वर्तमान में भी रिक्त है, जिनमें वर्षा का पानी भरता हैं, उसमें लोग कचरा व कबाड़ फेंकते हैं, जिससे प्रदूषण होता है, सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है एवं संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना के साथ लोगों को असुविधा हो रही है. जिसे गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवणे द्वारा नेहरू नगर के भ्रमण के दौरान रिक्त भूखंडों से हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित हितग्राहियों को नोटिस देने के निर्देश दिये गये. नोटिस में यह लेख किया गया है कि रिक्त भूखंड में अभी तक कोई निर्माण नहीं किए जाने से प्रतीत होता है कि उक्त भूखंड की आवश्यकता नहीं थी और वर्तमान में भी नहीं है. व्यावसायिक भूखंड रिक्त रहने का उचित कारण बतानें, यदि भूखंड की आवश्यकता है, तो भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु आवेदन प्रस्तुत करनें, अन्यथा उक्त भूखंड निगम को वापस करने बावत पक्ष लिखित में 30 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करनें का समय नोटिस में दिया गया है. निर्धारित अवधि में आवेदन प्राप्त नहीं होने की दशा में यह माना जावेगा कि उक्त भूखंड की आवश्यकता नहीं है और मध्यप्रदेश नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी.

Next Post

छात्रावास की जांच करने आ रहे हैं व्यवस्था सुधार लीजिए 

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – कलेक्टर के निर्देश पर आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास मड़वास अधीक्षक के कारनामों की हुई जांच को लेकर ही खड़े होने लगे सवाल   नवभारत न्यूज सीधी/मड़वास,7 नवंबर। कलेक्टर के निर्देश पर आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास मड़वास […]

You May Like

मनोरंजन