नवभारत न्यूज
खंडवा। जिले की कोरकूपट्टी में विदेशी फार्मूले की शराब का चस्का सर चढक़र बोल रहा है। आदिवासियों को देसी फार्मूले से महुआ शराब बनाने की कुछ हद तक छूट है। इसके बावजूद लोग अब थोकबंद शराब, भ_ियों में उतार रहे हैं।
हद तो उसे वक्त हो गई, जब इस क्षेत्र में विदेशी शराब बेचने का ठेका होने के बावजूद एक चार पहिया वाहन से कुल 47 पेटी शराब जप्त की गई है।
चौकी रोशनी थाना खालवा द्वारा केकडिय़ा विक्रमपुर रोड ग्राम केकडिय़ा में मुखबिर की सूचना पर जितेन्द्र पिता बृजमोहन जायसवाल निवासी देशली व धर्मेन्द्र पिता बृजमोहन जायसवाल देशली थाना मोहदा जिला बैतूल के कब्जे से वाहन महिंद्रा ज़ाइलो क्रमांक एमएच 15 सीपी 5732 में अवैध रूप से रखे कुल 47 खाकी कार्टुन में देशी व विदेशी शराब मिली।
22 पेटी मे देशी प्लेन शराब कुल 198 लीटर देशी प्लेन शराब कुल कीमती 77000/- रुपये जप्त की। देशी मदिरा शराब की कुल 13 पेटी मे कुल 650 नग कुल 117 लीटर शराब 58500/- रुपये, बीयर कुल 264 नग कुल 132 ली. कुल कीमती 29040/- रुपये, एक कार्टुन पेटी मे गोवा व्हीस्की शराब के 50 नग कुल 09 ली. कुल कीमती 5500/- रुपये उक्त आरोपीयो का कृत्य धारा 34-(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी जितेन्द्र जायसवाल व धर्मेन्द्र जयसवाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया।