पूर्व गृहमंत्री का आरोप, सीडीआर निकाल कर ब्लैकमेल कर रहे पुलिस अधिकारी

भोपाल, सागर, 07 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले के कुछ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों पर लोगों की विस्तृत कॉल रिपोर्ट (सीडीआर) निकालने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उन्होंने इस मामले में जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है।
श्री सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कल सागर में उपमुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में उन्होंने (श्री सिंह ने) श्री शुक्ल को इस मुद्दे से अवगत कराते हुए कहा कि सागर में कुछ लोगों की शिकायत है कि स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों की सीडीआर निकाल कर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और इसके नाम पर कुछ लोगों को धमकाने और वसूली का काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आईजी और एसपी की अनुमति के बिना सीडीआर नहीं निकाली जा सकती, पर सागर में ऐसा हो रहा है। स्थानीय स्तर पर पुलिस के कुछ अधिकारी-कर्मचारी ये कर रहे हैं। वहां पिछले कुछ महीने से इसका दुरुपयोग हो रहा है।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कल की बैठक में एसपी भी थे। इसके पहले उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी इसकी जानकारी एसपी को दी थी।
श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।
इस मामले को कांग्रेस की ओर से उठाए जाने को लेकर श्री सिंह ने कहा कि ये राजनीति का विषय नहीं है, कांग्रेस हर चीज को राजनीति से जोड़ती है।
कल सागर में हुई इस बैठक के संबंध में आज मीडिया में कुछ खबरें प्रकाशित हुईं थीं। कांग्रेस इन्हीं खबरों को लेकर सरकार पर हमला बोल रही है।

Next Post

विभाजनकारी भाषा की जगह सकारात्मक विचार पेश करने चाहिए : पायलट

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 07 नवंबर (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर हमला बोलते हुए आज कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को विभाजनकारी […]

You May Like