भोपाल, 5 नवंबर. राजधानी में सक्रिय चोर और नकबजन गिरोह के हौदसे इतने ज्यादा बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रातीबड़ इलाके में सोमवार की शाम को बदमाशों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये कीमत के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए. वारदात के समय परिवार घर पर ताला लगाकर स्टेशन चला गया था. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शारदा विहार कालोनी रातीबड़ निवासी सुदीप्त मिश्रा मीडिया कर्मी हैं. सोमवार की शाम करीब चार बजे वह अपने मकान पर ताला लगाकर छोटे भाई को छोडऩे के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन चले गए थे. शाम करीब सात बजे घर लौटे तो मेन गेट के दोनों ताले टूटे मिले और गेट भीतर से बंद मिला. बगल में जाकर देखा तो दूसरा गेट खुला हुआ था. अंदर जाने पर पूरा सामान बिखरा पड़ा था. चैक करने पर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के भगवान की मूतिर्यां, नकदी करीब 2 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज गायब थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की निरीक्षण करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कालोनी में दिनदहाड़े हुई चोरी की इस घटना से रहवासी काफी दहशत में हैं.
You May Like
-
2 months ago
मुस्कुराने की वजह बने, सदैव साथ खड़े रहेंगे: डीआईजी
-
4 months ago
दुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने की खुदकुशी की कोशिश
-
1 week ago
सर्वार्थसिद्धि योग मनेगी देवउठनी एकादशी