चट्टान के बीच में फंसी मिली लाश
जबलपुर। तिलवारा थाना अंतर्गत डुडवारा नर्मदा नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक का शव चट्टान में फंसा मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि डाक्टर एम एल जांगिड़ 51 वर्ष निवासी शुक्ला नगर मदनमहल ने सूचना दी कि वह पेशे से डाक्टर है उसकी परिचित के संपत जांगिड़ 36 वर्ष निवासी बुद्धु काछी का बाड़ा रांझी के जो ग्वारीघाट नहाने जाने का कहकर घर से निकले थे। शाम तक घर वापस नहीं आने के कारण परिजनों के द्वारा थाना रंाझी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी । शनिवार को भेड़ाघाट में संपत जांगिड़ का शव मिला।