सिरसा, 01 नवम्बर (वार्ता) हरियाणा में सिरसा जिला में दिवाली पर्व पर गुरुवार रात को पटाखों के कारण 20 से अधिक स्थानों पर आग लगने की घटनायें हुईं।
रातभर दमकल विभाग की गाडिय़ों के सायरन लोगों को सुनाई देते रहे। रातभर आग लगने की घटनाओं से लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान का अनुमान है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को शहर के भगवान परशुराम चौक पर स्थित विजय मेडिकल स्टोर में आग लग गयी। स्टोर मालिक घटना के समय घर पर दिवाली पूजन कर रहा था। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
वहीं, शिव चौक के पास स्थित श्री राम गारमेंट के गोदाम में रात को आग लग गयी। बताया जा रहा है कि ये आग पटाखे की चिंगारी से लगी। आग बुझाने के लिये दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची और काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि रात करीब साढ़े 10 बजे गोदाम में से आग की लपटें दिखाई देने लगीं। इसके बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ज्यादा फैल गयी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।
इसी प्रकार शहर के कल्याणपुर में एक मकान में, पुरानी डिंग मंडी के पास पेस्टीसाइड की दुकान और पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कोठी के सामने पेड़ों में में भी आग लगी। इसके अलावा गांव जोधकां श्मशान घाट में पराली में भी आग लगी। फायर ऑफिसर कुलदीप शर्मा का कहना है कि दिवाली की रात को आग लगने की 20 से ज्यादा घटनायें हुईं।