पन्ना ब्यूरो
आज साइबर क्राइम के माध्यम से फ्राड करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह का पन्ना पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया है। एसपी पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26 सितंबर को फरियादी द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट की गई की मेरा मोबाईल जोकि दिनाकं 15 सितंबर रविवार को सब्जी मार्केट मे गुम हो गया था उक्त मोबाईल मे डली सिम के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे अकाउंट से 03 लाख 48 हजार पच्चीस रुपये फ्रॉड कर निकाल लिये है फरियादी की शिकायत पर थाना कोतवाली पन्ना मे अपराध धारा 318(4) बी.एन.एस. का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्ण एस. थोटा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये उक्त मामले में अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं फरियादी के बैंक खाता से आहरित राशि को बरामद किये जाने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा को निर्देशित किया था। मामले में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 04 संदेही व्यक्तियों को करबी रेलवे स्टेशन चित्रकूट उत्तर प्रदेश से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई। पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेही व्यक्तियों द्वारा अपना अपना नाम मोनू कुमार महतो पिता सतीश कुमार महतो ,ओम कुमार हरिजन पिता धर्मवीर हरिजन, सुनील चौधरी पिता गोविन्द चोधरी,मोहम्मद अमजद पिता मोहम्मद नकीम । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त दोनो संदेहियो द्वारा बताया गया हम लोग बाजार/हॉट ,ट्रेन भीड़भाड़ वाली जगह से मोबाईल चोरी करते है उक्त मोबाईल मे पडी हुई सिम से यूपीआई के माध्यम से फर्जी खातो मे ट्रॉन्जेक्शन करके कैश निकालकर आपस मे बांट लेते है एवं चोरी किये हुये मोबाईलो का उपयोग सायबर फ्रॉड हेतु करते है पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से ट्रान्जेक्शन मे इस्तेमाल सिम सहित बाजार/हॉट एवं ट्रेन से चोरी किये गये 38 मोबाईल कीमती करीब 05 लाख 70 हजार रुपये, 60 हजार रुपये नगद, 80 हजार रुपये अकाउंट मे फ्रीज कर कुल मशरूका 07 लाख 10 हजार रुपये का जप्त किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली निरी. रोहित मिश्रा, उनि. शक्तिप्रकाश पाण्डेय, प्र.आर. बृषकेतु रावत आदि सहित पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।