नादेंड-पटना-नांदेड़ के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 29 अक्टूबर (वार्ता) रेलवे ने दीपावली और छठ त्यौहारों के मद्देनजर अतिरिक्त यात्री यातायात को कम करने के लिए नादेंड-पटना-नांदेड़ के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे)के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि रेल प्रशासन द्वारा दीवाली एवं छठ त्यौहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए नादेंड-पटना-नांदेड़ के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन पर ठहराव लेकर गन्तव्य को जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी के 22 कोच रहेंगे।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 07615 नांदेड़-पटना स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 29 अक्टूबर से 12 नंबवर तक नांदेड़ से दोपहर 14:30 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार को प्रातः 05:10 बजे इटारसी, 08:30 बजे जबलपुर, 10:10 बजे कटनी, 12:20 बजे सतना और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन मध्य रात्रि 00:30 बजे पटना पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07616 पटना-नांदेड़ स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 31 अक्टूबर 2024 से 14 नंवबर 2024 तक पटना से मध्य रात्रि 02:30 बजे रवाना होकर दोपहर 13:25 बजे सतना, 14:35 बजे कटनी, 16:00 बजे जबलपुर, रात्रि 21:10 बजे इटारसी और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 11:00 बजे नांदेड़ पहुँचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्णा, बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Next Post

मोदी ने किया नीमच, मंदसौर और सिवनी के चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 29 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअली (आभासी) माध्यम से लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस अवसर पर नीमच में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद […]

You May Like