षडय़ंत्र के तहत हिन्दुओं का धर्म भ्रष्ट कर रहे: देवकीनंदन

बोले: 16 नवंबर को दिल्ली में विशाल धर्म संसद, अनेक मुद्दों पर होगी चर्चा

 

जबलपुर। हिन्दू समाज सहनशील होता है, इसलिए आज भारत जैसे देश में षडय़ंत्र के तहत हिन्दुओं का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है यह सहनशीलता की हद हो चुकी है। अगर हम अब भी चुप रहते है तो हम सहनशील नहीं कायर हैं। यह बातें कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने जबलपुर में कहीं।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को दिल्ली में विशाल धर्म संसद का ऐलान किया है धर्म संसद में लव जिहाद, गौ हत्या, कृष्ण जन्मभूमि को वापस लेने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी। देशभर के साधु संत धर्म संसद का आयोजन कर सरकार के सामने अपने विरोध का प्रदर्शन कर अपनी मांग उठाएंगे।

प्राण देकर भी धर्म की रक्षा करनी चाहिए

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी उल्लेख है कि प्राण देकर भी अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए, यहां श्री तिरूपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में श्रद्धालुओं को चर्बी वाला प्रसाद दे दिया गया। यह कोई साधारण बात नहीं। हिंदू महिलाओं, लड़कियां को लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है। हिंदू इस देश में रह सकता है या नहीं। संविधान इस देश में हिंदुओं को रहने का अधिकार देता है या नहीं और क्या संविधान ये कहता है कि धर्म को भ्रष्ट कर दो।  हमारे प्रसाद में गौ मांस मिला दो, ये कहता है संविधान और कोई भी इस पर आवाज नहीं उठाता।

पूरे देश पर वक्फ बोर्ड अपना हक जताएगा

प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ बोर्ड पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि  देश के संसद और एयरपोर्ट की जमीने वक्फ बोर्ड की होने का दावा किया जा रहा है। ऐसे ही रहा तो 10-12 साल बाद पूरे देश पर वक्फ बोर्ड अपना हक जताएगा। आगे उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड ने जितनी जमीन हथिया कर रखी है उतनी ही जमीन सनातन बोर्ड को भी देनी होगी।

Next Post

इंजीनियरिंग कॉलेज का हीरक जयंती समारोह गरिमापूर्ण ढंग से समारोह पूर्वक होगा आयोजित: उप मुख्यमंत्री

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उप मुख्यमंत्री ने हीरक जयंती समारोह आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की नवभारत न्यूज रीवा, 25 अक्टूबर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा का हीरक जयंती समारोह गरिमापूर्ण ढंग से समारोह पूर्वक […]

You May Like