नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (वार्ता) ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर चक्रवातीय तूफान ‘दाना’ के आने के मद्देनजर, नौसेना मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान चलाने की योजना बना रही है।
पूर्वी नौसेना कमान ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में नौसेना अधिकारियों के प्रभारी (एनओआईसी) के साथ समन्वय में यह अभियान चलाने की योजना बनायी है। इसके अलावा, नौसेना कमान बेस विक्टुअलिंग यार्ड (बीवीवाई), मैटेरियल ऑर्गनाइजेशन और नौसेना अस्पताल आईएनएचएस कल्याणी जैसी इकाइयों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि राज्य प्रशासन की ओर से मांगे जाने पर आवश्यक आपूर्ति और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके।
संभवतः प्रभावित क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर आवश्यक कपड़े, पीने का पानी, भोजन, दवाइयां और आपातकालीन राहत सामग्री आदि की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा, बाढ़ राहत और गोताखोरी टीमों को जरूरत पड़ने पर समन्वित बचाव एवं राहत कार्यों में सहायता के लिए जुटाया जा रहा है।
समुद्र से राहत प्रयासों में सहायता के लिए, पूर्वी बेड़े के दो जहाज आपूर्ति, बचाव और गोताखोरी टीमों के साथ खड़े हैं। नौसेना स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुये है और हाई अलर्ट पर है, ताकि चक्रवात ‘दाना’ से प्रभावित नागरिक अधिकारियों तथा लोगों को अपना समर्थन दे सकें।