पक्षकारों को डराने-धमकाने एवं सुविधा शुल्क वसूलने का लगाया आरोप, तीन दिनों से बन्द है सब रजिस्टार का दफ्तर
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 23 अक्टूबर । सब रजिस्टार के खिलाफ दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। आज दिन बुधवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्टर के नाम लिखित शिकायत देकर यहां से तत्काल हटाए जाने की मांग किया है। अधिवक्ता शिवशंकर वर्मा ,कमलेश, भगवानदास समेत दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने कलेक्टर के यहां लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि सब रजिस्टार अशोक सिंह परिहार के द्वारा आये दिन फर्जी रजिस्ट्री की जाती है। पक्षकारों को डराया-धमका के सुविधा शुल्क भी वसूला जाता है। जिससे पक्षकार एवं वकील परेशान रहते हैं। पिछले तीन दिनों से उप पंजीयक कार्यालय बैढ़न में ताला लटका हुआ है। दूर-दराज से पक्षकार आ बेवजह परेशान हो रहे हैं। अधिवक्ताओं ने आगे बताया कि उपपंजीयक के क्रियाकलाप की शिकायत पूर्व में जिला पंजीयक से की जा चुकी है। लेकिन उनके द्वारा कोई कदम नही उठाया गया। इसके पूर्व अपनी करतूतों के चलते उपपंजीयक निलंबित भी हो चुका है। किन्तु रसूक के चलते पुन: बहालकर बैढ़न में ही पदस्थ कर दिया गया। आगे आरोप लगाया है कि उपपंजीयक अपने-आप को सबसे बड़ा व राजनैतिक पहुंच की डींगे हाक कर लोगों को डराता-धमकाता है।
तीन दिनसे नही खुला दफ्तर का ताला
जानकारी के अनुसार सोमवार से उपपंजीयक कार्यालय बैढ़न-चितरंगी एवं देवसर का ताला नही खुला है। बीमार होने का अवकाश लेकर उपपंजीयक एवं उनका पूरा स्टाफ दफ्तर नही आ रहा है। जिसके चलते तीनों ब्लॉक के क्रेता-विक्रेता परेशान हैं। सूत्र यहां तक बतातें हैं कि संपदा से जुड़े सेवा प्रदाताओं का व्हाट्सएप ग्रुप भी बना है। उपपंजीयक ने इसमें भी अचानक अवकाश लेने की जानकारी साझा नही किया। वही यह भी चर्चा है कि मौजूदा पंजीयक से लोगबाग अब कोई न्याय की उम्मीद भी नही कर रहे हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद वें उपपंजीयक पर कोई ठोस निर्णय नही ले पा रहे हैं।