जोहोर कप: ऑस्ट्रेलिया ने भारत का विजय रथ रोका

जोहोर बाहरू, 23 अक्टूबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को सुल्तान ऑफ जोहोर कप में 4-0 की जीत दर्ज कर भारत के विजय रथ को रोक दिया।

आज यहां खेले गये मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पैट्रिक एंड्रयू ने (29वें मिनट में) गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों ने मैच के दौरान आक्रामक रूख अख्तिया किया। डेकिन स्टैंगर ने (33वें, 39वें, 53वें मिनट में) गोल कर हैट्रिक बनाई। जबकि भारत की फॉरवर्डलाइन ऑस्ट्रेलियाई रक्षापंक्ति तोड़ने के लिए संघर्ष करती देखी गई।

भारतीय रक्षापंक्ति ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया हमलों विफल किया। ऑस्ट्रेलिया के पैट्रिक एंड्रयू ने (29वें मिनट में) गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद उत्साहित डेकिन ने 33वें मिनट में गोलकर बढ़त को दोगुना कर दिया। उन्होंने भी 39वें मिनट अपना दूसरा गोला दागा। डेकिन ने 53वें मिनट में गोलकर अपनी हैट्रिक बनाई। बढ़त को 4-0 पहुंचा दिया। कई अवसर मिलने के बावजूद भारतीय टीम गोल नहीं कर पाई।

इस हार के बावजूद भारत नौ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के बाद तीसरे स्थान पर है।

Next Post

81 रनों की बढ़त के बावजूद बंगलादेश हार के मुहाने पर

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मीरपुर 23 अक्टूबर (वार्ता) मेहदी हसन मिराज (नाबाद 87) और जाकेर अली (58) रनों की जूझारु पारियों के बावजूद बंगलादेश पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को 283 रन सात विकेट गवांने कर 81 रनों की […]

You May Like

मनोरंजन