
मुरैना, 23 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना शहर स्थित कब्रिस्तान क्षेत्र में एक मोबाइल खरीदने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद छिड़ गया और एक पक्ष के लोगों ने आज दिन में दूसरे पक्ष की दुकान और घर पर दो बार जमकर फायरिंग की जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई, लेकिन फायरिंग में किसी के हताहत की खबर नहीं हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फायरिंग की सूचना मिलते ही मुरैना कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।