पटेल से शुक्ल ने की भेंट, रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में किया आमंत्रित

भोपाल, 22 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज यहां राजभवन में सौजन्य भेंट की। राज्यपाल को उप मुख्यमंत्री ने रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
श्री शुक्ल इस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज जो मध्यप्रदेश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है, इस वर्ष अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती समारोह मना रहा है। 1964 में स्थापित रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज ने विंध्य क्षेत्र के तकनीकी शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कॉलेज के पूर्व छात्र आज देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख पदों पर कार्यरत हैं, जिनमें रक्षा क्षेत्र (सेना, वायुसेना, नौसेना और डीआरडीओ), तेल और गैस क्षेत्र (ओएनजीसी, आईओसी आदि), परमाणु ऊर्जा (बार्क, एनपीसीआईएल), विद्युत क्षेत्र (एनटीपीसी, एनएचपीसी), निर्माण क्षेत्र (भेल, सेल), और शासकीय सेवाओं (आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईईएस) सहित निजी क्षेत्रों के प्रतिष्ठान शामिल हैं।
हीरक जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम 8 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा। यह समारोह कॉलेज के 6

Next Post

दस हज़ार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक संपदा अधिकारी

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर, 22 अक्टूबर (वार्ता) मध्य प्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने आज गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास विभाग के सहायक संपदा अधिकारी को नाम जोड़ने के एवज में एक व्यक्ति से दस हज़ार रूपए की […]

You May Like