अस्पताल में भर्ती अपहरण का आरोपी चकमा देकर भागा

उज्जैन: अपहरण के मामले में गिरफ्तार आरोपी भैरवगढ़ जेल में बंद था। उसे कैंसर होने पर इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से बीती रात वह तैनाती में मौजूद जेल प्रहरी को चकमा देकर भाग निकला। जेल प्रशासन की ओर से इंदौर पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।महाकाल थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में रहने वाले इमरान लाला को दो साल पहले अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया था।

उसे कैंसर था जिसका उपचार भी जेल प्रशासन द्वारा कराया जा रहा था। उसे कुछ दिन पहले इंदौर एमव्हाय अस्पताल भेजा गया था। जहां उसकी सर्जरी होना थी। इस बीच बीती रात इमरान लाला उसकी निगरानी में तैनात जेल प्रहरी सनी को चकमा देकर भाग निकला। आरोपी के फरार होने जानकारी लगते ही हडक़म्प मच गया। जेल प्रशासन को मामले की जानकारी लगी तो इंदौर पुलिस को आरोपी के फरार होने की शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि निगरानी में तैनात जेल प्रहरी सनी को निलंबित भी कर दिया गया है।

पैरोल पर बाहर आया कैदी फरार
केंद्रीय जेल भैरवगढ़ से पैरोल पर बाहर आया एक कैदी फरार हो गया। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया जेल प्रहरी संदीप डावर की शिकायत पर बंदी अनिल पिता राजूलाल निवासी आलोट के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनिल दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद था। 1 अक्टूबर को पैरोल पर अस्थाई मुक्ति पर रिहा किया था। आरोपी अनिल को 16 अक्टूबर को पैरोल की अवधि पूरी होने पर वापस जेल में नहीं आया

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा पहुंचकर रीवा संभाग के उद्यमियों से किया संवाद।

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like