बाबा सिद्दीकी का पुलिस सुरक्षा गार्ड लापरवाही के लिए निलंबित

मुंबई,19 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के पुलिस सुरक्षा गार्ड श्याम सोनवाने के खिलाफ शनिवार को निलंबन आदेश जारी किया।

गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की पिछले सप्ताह उपनगर बांद्रा में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर कथित तौर पर तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मुंबई पुलिस की सुरक्षा शाखा से जुड़े हेडकांस्टेबल सोनवाने को लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है। इससे पहले हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोनवाने से पूछताछ की थी। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच जांच में एक और महत्वपूर्ण सुराग सामने आया है, जिसमें बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर एक आरोपी के फोन पर मिली है। यह तस्वीर उनके हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए आरोपियों के साथ साझा की थी। जांच में यह भी पता चला है कि शूटर और साजिशकर्ता दोनों ने सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और अपराध को अंजाम देने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल किया था।

Next Post

‘कर्मयोगी सप्ताह’ से मिलने वाली सीख व अनुभव से विकसित भारत में मदद मिलेगी: मोदी

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 19 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां ‘कर्मयोगी सप्ताह’ – राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया और कहा कि इससे मिलने वाली नयी सीख और अनुभव विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल […]

You May Like