52वीं स्टेट तैराकी चैम्पियनशिप में चमका नीमच, जिले के तैराकों ने 7 गोल्ड, 15 सिल्वर और 63 ब्रांन्ज मैडल जीते 

नीमच। 52वीं राज्य स्तरीय तैराकी स्पर्धा में नीमच के तैराकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। जिला तैराकी संघ द्वारा चयनित जिले के 33 तैराकों की टीम ने ग्वालियर में 10 से 13 जून तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। जहां विभिन्न इंवेट के दौरान घोषित परिणाम में नीमच को 7 गोल्ड, 15 सिल्वर और 63 ब्रांज समेत कुल 85मैडल हासिल हुए। जिससे नीमच का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन हुआ।

नीमच जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, मेंटर प्रभु मूलचंदानी, नीमच तहसील अध्यक्ष दिलीप डूंगरवाल व सचिव तरूण ओझा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा में संघ द्वारा नीमच से लाइफ गार्ड नीलेश घावरी टीम मैनेजर व आयुष गौड़ को कोच बनाकर भेजा था। जिनके मार्गदर्शन में तैराकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। 4 दिन तक चली इस स्पर्धा में नीमच के तैराकों ने 7 गोल्ड,15 सिल्वर और 63 ब्रॉन्ज मेडल जीते। बता दें कि तैराक सिद्धांतसिंह, कनकश्री धारवाल, स्तुति अग्रवाल और विकास जाटव ने विभिन्न इंवेट में गोल्ड जीता। जिनका नेशनल चैम्पियनशिप में चयन होना पक्का है। स्पर्धा के समापन पर मैडल जीतने और सहभागिता करने वाले सभी तैराकों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, सचिव तरूण ओझा, नीमच तहसील अध्यक्ष दिलीप डूंगरवाल, भरत जाट जावद, उपाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, बंटु बाफना, आलोक सोनी, शरद जैन, पवन पाटीदार, विष्णु मोदी, भगवती प्रसाद, शरद पाटीदार, अनिल सुराना, राजेश वर्मा, गौतम पटोदी, रामगोपाल मोदी, बंटी मिंथोरा आदि ने सभी तैराकों के प्रयासों की सराहना की और इसी तरह अपने खेल में आगे बढने के लिए प्रेरित किया।

जिले के इन तैराकों ने जीते सबसे ज्यादा मैडल-

सिद्धांत सिंह गोपाल सिंह जादोन-100 मी. बैक स्ट्रोक, 200 मी. बैक स्ट्रोक , 200 मी. आईएम में और 200 मी. ब्रैस्ट स्ट्रोक में गोल्ड तथा100 मी.बटर फ्लाई में सिल्वर मैडल जीता।

कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल-400 मीटर आई एम में गोल्ड, 200 मी. बटर फ्लाई,1500मी. फ्री स्टाइल और 100 मी.बैक स्ट्रोक, 50 मी. बटर फ्लाई में सिल्वर तथा 100 मी.फ्लाई, 400मी. फ्री स्टाइल रिले, 200मी. आई एम, 800मी.फ्री स्टाइल रिले, 800 मी. फ्री रिले,100मी.ब्रैस्ट स्ट्रोक,400 मी.मिडले रिले और 400मी. मिडले रिले में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता।

स्तुति अग्रवाल मनीष चमडिय़ा- 400मी. आई एम में गोल्ड, 1500 मी. फ्री स्टाइल में सिल्वर तथा 400 मी.फ्री स्टाइल, 800 मी. फ्री स्टाइल, 200 मी. बैक स्ट्रोक, 400मी. फ्री स्टाइल रिले, 800 मी. फ्री स्टाइल रिले, 400 मी. मिडले रिले, 800 मी. फ्री स्टाइल रिले और 800 फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता।

विकास देवीसिंह जाटव-200 मी.फ्लाई में गोल्ड तथा 800 मी.फ्री स्टाइल और 200मी. फ्री स्टाइल में सिल्वर और 400मी. फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किया।

अस्मी मयंक कटारिया- 200 मी. बटर फ्लाई में सिल्वर तथा 400 आई एम, 400 फ्री रिले, 200मी. फ्री स्टाइल व 800 मी. फ्री स्टाइल रिले ब्रॉन्ज़ मैडल जीता।

वनिष्का मुकेश चतुर्वेदी- 200 मी. ब्रैस्ट स्ट्रोक व100मी. ब्रैस्ट व 200मी. आई एम में सिल्वर तथा100मी. फ्लाई , 400मी. फ्री रिले , 800 मी.फ्री रिले, 400मी. मिडले रिले, 400 मी. मिडले रिले,800 मी. फ्री स्टाइल रिले में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता।

लक्ष्य तेजप्रकाश धारवाल-200मी. आई एम, 100 मी. बटर फ्लाई में सिल्वर तथा 400मी. फ्री, 200मी. फ्री, 50 मी.फ्री स्टाइल, 50 मी. रिले ब्रॉन्ज़ मैडल जीते।

आरव वीरेंद्र शर्मा- 100 मी. फ्लाई में सिल्वर तथा 200 मी. बटर फ्लाई में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता।

इन्होंने भी जीते ब्रांज मैडल-

रुद्रांशी संजय गहलोत ने 400 फ्री रिले, 800मी. फ्री रिले,400 मिडले रिले, 400 मी. मिडले रिले और 800 मी. फ्री स्टाइल रिले में, आस्था नरेश जोशी ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल ,400 फ्री रिले, 800 मी. फ्री स्टाइल रिले, 400 मी. मिडले रिले में, प्रथा गजेंद्र हारोड ने 100मी. बैक स्ट्रोक,400 मी. फ्री स्टाइल, 400मी. फ्री स्टाइल रिले, 800मी. फ्री स्टाइल रिले और 400मी. मिडले रिले में, सृष्टि गोपाल पोरवाल ने 400मी. फ्री स्टाइल रिले, 800 मी.फ्री स्टाइल रिले और 400 मी. मिडले रिले में, भव्या आशीष गोदावत ने 200 मी. फ्री स्टाइल रिले और 200 मी. मिडले रिले में, कनिष्का संजय गहलोत ने 100 मी. ब्रैस्ट स्ट्रोक, 200 मी. फ्री स्टाइल रिले और 200 मी. मिडले रिले में, रिधि मयंक राठौर ने 200 मी. फ्री स्टाइल रिले में और 200 मी. मिडले रिले में, तृषा अभिषेक शर्मा ने 200 मी. फ्री स्टाइल रिले में , इशिका मनोज फुलवारी ने 200मी. मिडले रिले में, सुनिधि सुधीर वालुजकर ने 400 मी. मिडले रिले में, आयांश मदन लाल सोनी ने 200 मी. मिडले रिले में, अभिषेक रिंकू जाटव ने 200 मिडले रिले में, शिवांश मुकेश चतुर्वेदी ने 200 मिडले रिले में, पृथ्वीराज गजेंद्र सिंह हारोड़ ने 400मी. आई एम में ब्रॉन्ज़ मैडल जीते है। इसी तरह आयुष सुनील शर्मा, सुशील अनिल तायडे, आरुष आशीष गोदावत, अनुज दिनेश मोहिल,हेमंत रतनलाल माली ने स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया ।

Next Post

यात्री ने कंडक्टर पर धारदार हथियार से किया हमला

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। बघाना थाना क्षेत्र के हवाईपट्टी इलाके में गुरुवार देर रात 10 बजे बस में कंडक्टर ने सवारी को आगे बढऩे को कहा तो उसने कंडक्टर पर धारदार हथियार से घायल कर दिया। घायल कंडक्टर को इलाज […]

You May Like