जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत बड़ी खैरी करौंदानाला में एक तरफा प्रेम में पागल एक युवक ने युवती के घर में पहुंंचकर जमकर हंगामा किया। धमकाते हुए शादी करने का दबाव बनाने के साथ युवती को थप्पड़ जड़ दिए और भाग गया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बडी खैरी करौंदानाला निवासी एक युवती की जीत चतुर्वेदी निवासी दीक्षितपुरा दमोहनाका से दोस्ती इंस्ताग्राम के माध्यम से 19 जुलाई 2024 को हुई थी.
उसके बाद से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद जीत चतुर्वेदी युवती पर विवाह करने का दवाब बनाने लगा जिस पर युवती नेे शादी करने से मना कर दिया इसी बात को लेकर शाम 7 बजे जीत युवती के घर पहुंचा और हंगामा खड़ा कर दिया। युवती को थप्पड़े मारे और जान से मारने की धमकी दी इसके साथ ही धमकाया कि कही और शादी की जान से मार दूंगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।