साढ़े तीन साल की बच्ची से की थी अश्लील हरकत
भोपाल, 17 अक्टूबर. बागसेवनिया इलाके में रहने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी कालेज छात्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने एक बार बच्ची के साथ बैड टच करने की बात स्वीकार की है. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची केजी वन में पढ़ती है. रोजाना शाम को वह मोहल्ले में रहने वाली एक महिला के घर ट्यूशन पढऩे जाती थी. ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला निजी स्कूल में टीचर है. मंगलवार की शाम को बच्ची ट्यूशन से घर पहुंची तो वह गुमशुम थी. मां ने जब पूछताछ की तो उसने ट्यूशन टीचर के बेटे द्वारा बैड टच करने की बात बताई. बुधवार को मां अपनी बच्ची को लेकर बागसेवनिया थाने पहुंची और मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बाल कल्याण समिति के सामने बच्ची का काउंसलिंग करवाई और उसके बाद आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में सोहेल खान (19) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी बीकॉम फायनल इयर का छात्र बताया गया है.