सिद्धान्त सलार ने पेट्रोलियम के सौरभ वर्मा को हरा कर किया उलटफेर

लखनऊ (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सिद्धान्त सलार ने योनेक्स सनराइज डा अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को पेट्रोलियम के सौरभ वर्मा सीडेट खिलाड़ी को 21-16, 21-19 से हराकर उलटफेर किया।

विपिनखण्ड़ गोमती नगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में चल रही प्रतियोगिता के पाॅचवे दिन मुख्य ड्रा में पुरूष एवं महिला एकल के पहले राउण्ड तथा पुरूष महिला एवं मिश्रित युगल के राउण्ड के मैच खेले गये।

पुरुष एवं महिला एकल के मुख्य दौर में 64-64 खिलाडी तथा पुरुष, महिला तथा मिश्रित युगल में मुख्य दौर की 32-32 खिलाड़ियों सहित कुल 224 खिलाडी मुख्य दौर में प्रतिभाग कर रहे है।

पुरुष एकल में उत्तर प्रदेश के सिद्धान्त सलार ने पेट्रोलियम के सौरभ वर्मा सीडेट खिलाड़ी को 21-16, 21-19 से हराकर उलटफेर किया। साथ में उत्तर प्रदेश के चिराग सेठ ने अपने ही प्रदेश के हर्षित तोमर को 18-21, 21-12, 21-7 से हराकर अगले राउंड मे प्रवेश किया ।

महिला एकल में उत्तर प्रदेश के अमोलिका सिंह ने मध्य प्रदेश की अनुष्का साहपुरकर को 21-14, 21-11, उत्तर प्रदेश की स्नेहा सिंह ने असम की सूजैन को 21-14, 21-18 तथा उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह ने हरियाणा की मुस्कार संगवान को 21-13, 21-17 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

महिला युगल में उत्तर प्रदेश की सोनाली सिंह व अमरूथा पी.(कर्नाटक) ने षिखा ओवला व महेश्वरी जी. को 21-15, 21-10 से हराया। मिश्रित युगल में प्रदेश के अर्ष मोहम्मद व ओडिशा की प्रगति परिदा की जोड़ी ने केरला की अरविन्द वी. सुरेश व गौरीकृष्णा टी.आर की जोडी को 21-13, 22-20 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया ।

Next Post

अगले वर्ष ऐशेज टेस्ट सीरीज का ब्रिस्बेन में होगा दिन रात्रि मैच

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी (वार्ता) अगले वर्ष नवंबर-दिसंबर होने वाली ऐशेज 2025-26 टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 से 25 नवंबर को पर्थ में तथा ब्रिस्बेन में चार से आठ दिसंबर के बीच होने वाला मैच दिन-रात्रि का होगा। क्रिकेट […]

You May Like

मनोरंजन