पुलिस ने नाबालिग अपहृता को किया दस्तयाब 

नवभारत न्यूज

बहरी 16 अक्टूबर। जिले में बहरी पुलिस का गुम एवं अपहृत बालक बालिकाओं का दस्तयाबी अभियान लगातार जारी है। इसी तारतम्य में नाबालिग अपहृता को बहरी पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों कें सुपुर्द किया। मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा जिले भर में अपहृत बालक ,बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तरताम्य में थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों कें सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को फरियादी थाना बहरी उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट लेख कराया कि मेरी नातिन उम्र करीबन 14 वर्ष दिनांक 25 सितंबर 2024 को रिस्तेदारी में जाने का कह के घर से निकली लेकिन न तो वहां पहुंची न वापस आई। आस पडा़ेस नाते रिस्तेदारी सब जगह पता तलाश किया पर कही नही मिली मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर मेरी नाबालिग नातिन को भगा ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना बहरी मे धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृता की पता तलाश की गई जिसकी उपस्थिती ग्राम पिपराही थाना हनुमना जिला मऊगंज में होने पर पुलिस टीम द्वारा जाकर अपहृता को दस्तयाब किया जाकर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस, उनि समयलाल वर्मा, आरक्षक दिग्विजय सिंह एवं महिला आरक्षक पिंकी दुबे का अहम योगदान रहा।

Next Post

मुरैना में मिठाई की फैक्ट्री पर छापा, मिलावटी सामग्री का जखीरा मिला

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना. खाद्य विभाग ने बुधवार को इस्लामपुरा स्थित फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई करते हुए मिलावटी सामग्री को जब्त किया. साथ ही खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेज दिया है. फिलहाल, मौके से […]

You May Like