23 लाख रुपए के जेवरात चुराने वाली महिलाएं पकड़ाई
इंदौर. विजय नगर क्षेत्र के एक घर में सफाई करने आई दो महिलाओँ ने घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दोनों ही महिलाओं ने घर की अलमारी में रखे 23 लाख के जेवरात चोरी कर राजस्थान भाग गई थी. पुलिस ने उन्हें राजस्थान से गिरफ्तार कर लाई. दोनों महिलाओं का पूराना अपराध खंगाला जा रहा है.
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि थाना विजय नगर क्षेत्र के स्कीम नम्बर 78 में रहने वाले संजय अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि घर में दीपावली की साफ सफाई की जा रही थी. इसी दौरान दो महिलाओं को घर की सफाई का जिम्मा दिया था. दोनों महिलाएंओं ने कुछ देर तो घर में काम किया घर के बाकी सदस्य भी अपने अपने काम में लगे हुए थे. मगर थोड़ी देर बाद ही दोनों महिलाएं आई और कहने लगी कि आज हमारा उपवास है हम खिचड़ी खाकर आते है. जब दोनों महिलाओं को घर से गए काफी समय हो गया तो हमने घर की अलमारी चेक की. अलमारी खोलते ही हमारे होंश उड़ गए, उसमे रखे सोने चांदी के आभूषणों के साथ ही नगदी भी गायब हो गया था. संजय अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए दोनों महिलाओं की शिनाख्ती की. इसी बीच पुलिस को पता चला कि वारदात करने के बाद दोनों महिलाएं राजस्थान चली गई है. पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि चोर महिलाएं राजस्थान की ही रहने वाली हैं, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इंदौर में आकर किराए के मकान में रह रही थी. इस पर पुलिस का एक दल राजस्थान जाकर दोनों महिलाओँ को अपनी हिरासत में ले लिया. महिलाओं ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है.