गंभीर ने विराट की जमकर की तारीफ

गंभीर ने विराट की जमकर की तारीफ

बेंगलुरु 14 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें रनों की भूख पहले की तरह ही बरकारार है एवं खेल के शीर्ष पर एक दशक से अधिक समय के बाद भी बल्ले से रन बनाने की उनकी इच्छा कम नहीं हुई है।

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 16 अक्टूबर से चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले कोहली के समर्पण की जमकर तारीफ की। विराट टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन बनाने के उल्लेखनीय मुकाम हासिल करने के काफी करीब है।

गंभीर ने विराट के शुरुआती दिनों को याद करते हुए यूनीवार्ता के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मुझे श्रीलंका में उनके डेब्यू टेस्ट में उनके साथ ओपनिंग करना याद है। उनकी भूख हमेशा बनी रहती है, और यही बात उन्हें विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाती है।” विराट अपने दृढ़ निश्चय के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने लगातार यह साबित भी किया है कि सफलता के लिए उनकी भूख खत्म नहीं होती है।

गंभीर ने इस बात पर जोर देते हुए कहा, “वह हमेशा अधिक रन बनाने के लिए भूखे रहते हैं और उनकी यह भूख कभी कम नहीं होती। मुझे यकीन है कि वह भारत में आगामी श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया दौरे में बल्ले से ज्यादा रन निकालने के लिए उत्सुक होंगे।’

उन्होंने कहा कि भारत तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयार है उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का चुनौतीपूर्ण दौरा होगा। विराट का अनुभव और टीम के लिए उनका समर्पण महत्वपूर्ण साबित होगा।

विराट ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 114 मैच खेलते हुए 8871 रन बनाए है जिसमें 29 शतक और सात दोहरा शतक शामिल है। उन्हें 9000 रन का बैरियर पार करने के लिए 140 रन की जरुरत है।

Next Post

बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम में वापसी

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुल्तान 14 अक्टूबर (वार्ता) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार से मुल्तान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे। स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लगभग […]

You May Like