राम और सीता के जीवन से हमें लेनी चाहिए प्रेरणा- बिरला

कोटा, 11 अक्टूबर (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने श्री राम और माता सीता के जीवन को त्याग, तपस्या, सत्य, संघर्ष, शौर्य और नैतिकता की अद्वितीय मिसाल बताते हुए कहा है कि हम सबको इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

श्री बिरला रानपुर के श्री मारुति नंदन आश्रम में शुक्रवार को राम कथा का श्रवण कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पावन राम कथा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने रानपुर की इस पवित्र धरती को धन्य बताते हुए कहा कि यहां नवरात्रों के अवसर पर नियमित रूप से शिव बापू द्वारा राम कथा का आयोजन किया जाता है जो भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है।

श्री बिरला ने भगवान श्री राम के मानव जीवन और उनके आदर्शों को रेखांकित करते हुए कहा कि श्री राम का जीवन सत्य और सत्य के मार्ग पर चलने वाला एक आदर्श जीवन था, जिससे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि धर्म, सत्य और न्याय के लिए संघर्ष अनिवार्य होता है और इतिहास गवाह है कि अंततः जीत सदैव धर्म और सत्य की ही होती है। उन्होंने कहा कि श्री राम का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है, और हमें उनके आदर्शों पर चलने का निरंतर प्रयास करना चाहिए।

 

Next Post

प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उप मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट लोकार्पण की तैयारियों का लिया जायजा रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा: उप मुख्यमंत्री नवभारत न्यूज रीवा, 11 अक्टूबर, नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी […]

You May Like

मनोरंजन