1000 से अधिक महिलाओं और बालिकाओं ने की सहभागिता
भोपाल, 9 अक्टूबर. डीजीपी सुधीर सक्सेना की पहल पर इस वर्ष भी पुलिस वेलफेयर के तत्वावधान में पुलिस परिवारजनों के लिए गराब महोत्सव का आयोजन किया गया. डीआरपी लाइन नेहरू नगर स्थित क्रिकेट मैदान पर आयोजित इस महोत्सव में 1000 से अधिक महिलाओं और बालिकाओं ने सहभागिता की. इसके पहले सभी महिलाओं और बालिकाओं को करीब तीन सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया. पुलिस महानिदेशक की धर्मपत्नी प्रियंवाद सक्सेना जो कि पुलिस वेलफेयर सोसायटी की सरंक्षिका भी हैं, उन्होंने विशेष रुचि दिखाते हुए इस गरबा महोत्सव की परिकल्पना की. इसमें भोपाल पुलिस के अलावा पुलिस लाइन, 23वीं वाहिनी, 7वीं वाहिनी और 25वीं वाहिनी में ट्रेनिंग केम्प आयोजित किए गए थे. गरबा महोत्सव का शुभारंभ डीजीपी सक्सेना एवं अन्य अधिकारियों ने अम्बे मां की आरती से किया. डीजीपी ने एक अभिभावक के रूप में सबको नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी. इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी अपने कर्मचारियों का प्रोत्साहन करने के लिये उपस्थित रहे. गराब स्थल पर लगाए खानपान के स्टॉल पुलिस परिवार के लोगों ने विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरबा स्थल परिसर में विभिन्न प्रकार के खानपान और व्यंजनों के 20 से अधिका स्टॉल लगाये हैं. अधिकारियों ने स्टॉलों का निरीक्षण किया एवं व्यंजनों का आनंद लिया. यहां पर एक मेले के रूप मे सभी ने शामिल होकर हर्सोल्लास से इस कार्यक्रम का आनंद लिया.