ग्रीन 5 जी के लिए एयरटेल और नोकिया की साझेदारी

नयी दिल्ली 08 अक्टूबर (वार्ता) दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली भारती एयरटेल और नोकिया ने आज ‘ग्रीन 5जी’ पर सहयोग की घोषणा की जिसका उद्देश्य एयरटेल के मोबाइल नेटवर्क में ऊर्जा-कुशल समाधान पेश करना है।

एयरटेल ने यहां जारी बयान में कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना एआई/एमएल जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के साथ-साथ उन्नत सॉफ़्टवेयर सुविधाओं और अभिनव समाधानों के एक समूह का लाभ उठाकर उसके 4जी/5जी रेडियो एक्सेस नेटवर्क में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। समाधान से पीक और ऑफ-पीक घंटों के दौरान ऊर्जा दक्षता बढ़ाने की उम्मीद है और अनुमान है कि इससे एयरटेल के कार्बन उत्सर्जन में सालाना अनुमानित 143,413 टन की कमी आएगी।

भारती एयरटेल के सीटीओ रणदीप सेखों ने कहा, “डेटा की बढ़ती मांग के जवाब में, भारत भर में मोबाइल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ है, खासकर 5जी तकनीक के रोलआउट के साथ। भारती एयरटेल में, स्थिरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता ने हमें नोकिया के साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित किया है। इस साझेदारी से हमें ऐसे अभिनव समाधानों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा जो पर्याप्त ऊर्जा बचत प्रदान करते हैं, जिससे हम अपने कार्बन पदचिह्न को महत्वपूर्ण रूप से कम करने और अपनी व्यावसायिक रणनीति के साथ अपने पर्यावरणीय उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे।”

नोकिया इंडिया के मोबाइल नेटवर्क के प्रमुख तरुण छाबड़ा ने कहा, “हम देश में संधारणीय नेटवर्क प्रथाओं को आगे बढ़ाने के लिए भारती एयरटेल के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। नोकिया ने 2040 तक वैश्विक स्तर पर शुद्ध शून्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन तक पहुँचने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। हमारी अभिनव प्रौद्योगिकियाँ न केवल संचार नेटवर्क के समग्र प्रदर्शन को बढ़ाएँगी बल्कि उनकी ऊर्जा खपत को कम करने में भी महत्वपूर्ण रूप से मदद करेंगी, जो हमारे ग्राहकों के ऊर्जा दक्षता लक्ष्यों में योगदान देगा।”

 

 

Next Post

शासकीय जमीनों, आम रास्तों से अतिक्रमण तत्काल हटवाये - श्री चन्द्रा

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर ने की जनसुनवाई – 73 आवेदकों की सुनी समस्याएं नीमच। शासकीय भूमि, आम रास्तों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर मौके पर से तत्काल अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करे, यह निर्देश कलेक्टर श्री […]

You May Like

मनोरंजन